राज्य

प्रगति महाविद्यालय छात्रसंघ ने किया शपथ ग्रहण

रायपुर
प्रगति महाविद्यालय, चौबे कालोनी रायपुर में छात्रसंघ शपथग्रहण समारोह 04 जनवरी को सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। समारोह के प्रारंभ में प्रगति महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सौम्या नैय्यर ने महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष ललित साहू, उपाध्यक्ष शुभांगिनी श्रेया, सचिव फामिता अंजुम नूरी, सहसचिव अभिषेक घोष और कक्षा प्रतिनिधियों को शपथग्रहण करवाया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. सौम्या नैय्यर ने नवनियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय का गौरव बनाये रखने के लिए हमेशा तत्पर रहें। साथ ही समाज के उत्थान हेतु समय-समय पर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए और सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. निमेष पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में नव-नियुक्त पदाधिकारियों को अनुशासन और छात्रहित में कार्य करने की बात कही, कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए कहा एवं डॉ. पाण्डेय जी ने कहा कि लोकतंत्र की ऐसी व्यवस्था है, जिसमें अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी अभिव्यक्ति की आजादी होती है एवं नेतृत्व का पर्याय दायित्व लेना होता है।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डा़ॅ. अनिल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को अपना आचरण उच्च कोटि का बनाए रखना चाहिए। आचरण से ही व्यक्ति का चरित्र उच्च कोटि का बनता है। उन्होंने समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं आज के युवाओं को सदैव देश के उत्थान के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए एवं हमेशा आगे बढ?े हेतु तत्पर रहना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. सविता सालोमन ने किया एवं इस गरिमामय समारोह में महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. के. एन. गजपाल, मन्नु रवानी, प्रशासिका ज्योति ठाकुर, समस्त प्राध्यापकगण एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button