नए साल में कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी, बढ़ेगा गोरखपुर पुलिस का रुतबा

गोरखपुर
आने वाले दिनों में गोरखपुर भी पुलिस कमिश्नरी बन सकता है। मेट्रोपॉलिटन सिटी में गोरखपुर को शामिल करने के साथ ही इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। आबादी के हिसाब से थाने को बढ़ाया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो शहरी इलाके में ही करीब 23 थाने होंगे जबकि पूरे जिले में थानों की संख्या 46 के करीब हो जाएगी।
सर्किल अफसरों को आबादी के हिसाब से थाने की गुंजाइश तलाशने का जिम्मा मिला है। उन्होंने इसका सर्वे कराने के बाद एसपी सिटी को प्रस्ताव दे दिया है। एसपी सिटी ने प्रस्ताव तैयार कर एडीजी ऑफिस को सौंप दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो नए साल के पहले सप्ताह में शासन को भेजा जा सकता है।
कितनी आबादी के कितने पुलिसकर्मी होने चाहिए और थाने का क्या स्वरूप होना चाहिए यह तय है। इसको जेहन में रखते हुए इस पर काम चल रहा है। क्योंकि बिना इसके पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू नहीं हो पाएगी। अब एक लाख की आबादी पर थाना बनाया जा रहा है। ऐसे में शहर में कई ऐसे थाने में जिनकी आबादी दो लाख से ज्यादा की है। वहीं शहर का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। यही वजह है कि दो-तीन थानों के बीच के इलाके की पहचान करते हुए चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है।