राज्य
बिरसा मुंडा शहादत दिवस पर दो दिवसीय अबुआ दिशुम अबुआ राज बिरसा मुंडा नाटक की प्रस्तुति आज से
जगदलपुर
संस्कृति मंत्रालय भारत शासन के दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर के द्वारा गुरूवार 9 एवं 10 जून को महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा शहादत दिवस के अवसर पर अबुआ दिशुम अबुआ राज बिरसा मुंडा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। जिला प्रशासन बस्तर द्वारा जगदलपुर शहर के विभिन्न स्थानों में इस नाटक की प्रस्तुति की जा रही है। इसके अंतर्गत 9 जून को शाम 06.30 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाउन हॉल में इस नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। इसी तरह 10 जून को शहीद पार्क में सुबह 8 बजे सिरहासार चौक के पास शाम 6 बजे तथा दलपत सागर में शाम 8 बजे इस नाटक की प्रस्तुति की जाएगी।