लॉकडाउन का भय दिखाकर मुनाफाखोर व्यापारी हुए सक्रिय
राजनांदगांव
कोरोना के तीसरी लहर के साथ ही मुनाफाखोर व्यापारियों के चेहरे पर रौनक आ गई है।प्रशासन की सख्ती के बावजूद ग्रामीण अंचल मे लाकडाउन का भय दिखाकर लोगो को बढी दरो पर सामान बेचने की जुगत मे है।
पिछले दो कोरोना काल में आलू, प्याज, सब्जी तथा किराना सामान सहित गुड़ाखू पान पराग, पाउच अन्य जरूरी चीज जैसे नमक आदि में भी मुनाफाखोरी व्यापारियों ने अच्छी खासी कमाई की थी, इसके बाद प्रशासन जागा और खानापूर्ति कार्रवाई कर खामोश बैठ गए। अब फिर करोना कि तीसरी लहर आने की खबर और मरीजों की संख्या बढ़ते देख ऐसे मुनाफाखोरी व्यापारी के चेहरे पर रंगत आ गई है। उनकी खुशी देखते ही बनती है कि अब मार्केट में सामग्रियों का कृत्रिम संकट पैदा कर जबरदस्त मुनाफा कमाया जाए। खबर के अनुसार कल से ही गुड़ाखू, पाउच गुटखा और अन्य किराना सामानों की कमी तयशुदा व्यापारियों ने संकट के रूप में उत्पन्न करना शुरू कर दिया है, और जमाखोरी कर लॉकडाउन का इंतजार कर रहे हैं । रोजमर्रा के सामान काफी महंगे दामों पर बेचने की मुनाफाखोरी व्यापारियों की योजना है।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच बड़ी संख्या में डॉक्टर सहित कई लोग संक्रमित हो रहे हैं, प्रशासन दिखावे के लिए चौक चौराहे पर मास्क नहीं पहनने वाले गरीब लोगों पर फाइन कर रहा है, लेकिन मैदानों में होने वाले मीना बाजार, धार्मिक आयोजन तथा राजनीतिक आयोजनों पर उनकी सख्ती कही नजर नही आती। यदि आयोजनो का ऐसा ही चलता रहा स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है।