राज्य

महिला प्रोफेसर की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, डीन बनने के लिए प्रेमी संग मिल रची थी हत्‍या की साजिश

 मेरठ  

प्रोफेसर आरती मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज की डीन बनना चाहती थी। इसके लिए उसने डीन डा. राजवीर सिंह की हत्‍या की साजिश रच डाली। मामले के खुलासे के बाद आरोपी महिला प्रोफेसर और दूसरे शूटर की तलाश में पुलिस टीम लगी है। कई जगह दबिश दी गई, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। पूरे मामले में पुलिस मुख्य शूटर समेत महिला प्रोफेसर के प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है।

कृषि विवि में वेटरनरी डीन डा. राजवीर सिंह पर 11 मार्च को कातिलाना हमला किया गया था। पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया कि विभाग में ही साथ काम करने वाली प्रोफेसर आरती भटेले ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर डीन की हत्या के लिए सुपारी दी थी।

प्राेफेसर आरती खुद डीन बनना चाहती थी और इसलिए ही डा. राजवीर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पुलिस ने इसी मामले में प्रोफेसर आरती के प्रेमी अनिल बालियान, सुपारी दिलाने वाले मुनेंद्र बाना और उधम सिंह गैंग के शूटर आशू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रोफेसर और दूसरा शूटर नदीम अभी फरार हैं और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आरती के नजदीकी लोगों से पूछताछ की और जानकारी का प्रयास किया जा रहा है कि वह कहां छिपी हो सकती हैं। नदीम के रिश्तेदारों के यहां पर भी दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button