राज्य
रजत बंसल ने बलौदाबाजार जिले की कमान सम्हाली
बलौदाबाजार
बस्तर से स्थानांतरित होकर आये जिले के नव नियुक्त कलेक्टर रजत बंसल ने सुबह सँयुक्त जिला कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया।वह जिले में आठवें कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह धमतरी एवं बस्तर कलेक्टर रह चुके है। इसके साथ ही वह रायपुर नगर निगम कमिश्नर का कामकाज भी सभांल चुके है। बंसल 2012 बैच के आईएएस हैं।
उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, बजरंग दुबे, भूपेंद्र अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र बंजारा, आशीष कर्मा, नितिन तिवारी कोषालय अधिकारी के के दुबे, सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।