राजनांदगांव पुलिस द्वारा ऑनलाइन आर्टिफिशियल हथियार खरीदने वालो पर कसा शिकंजा
राजनांदगांव । अपराध की रोकथाम के लिये कॉमर्स ऑनलाईन शॉपिंग संस्थानों से आर्टिफिशियल पिस्टल, लाईटर गन, पेपर-स्प्रे, चाकू ऑन-लाईन ऑर्डर कर मंगाने वालों जिला व सायबर पुलिस ने बडी मात्रा मे आर्टिफिशियल हथियार जब्त किये।
अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन पर सायबर सेल टीम द्वारा ई-कॉमर्स ऑनलाईन शॉपिंग संस्थानों से आर्टिफिशियल पिस्टल, लाईटर गन, पेपर-स्प्रे, चाकू ऑन-लाईन ऑर्डर कर मंगाने वालों का डाटा एकत्र कर जिले के विभिन्न थानों से आर्टिफिसियल पिस्टल कम लाईटर 3 नग, चाकू/बटन चाकू 65 नग, पेपर-स्प्रे/फायर लाईटर 4 नग कुल 72 नग बरामद किया गया है।
इसका उद्देश्य यह है कि ऐसी वस्तु अपने पास ना रखें जिससे किसी अपराध कारित करने की संभावना बनती हो। उक्त बरामद धारदार हथियार एवं नकली पिस्टल के संबंध में जांच जारी है यदि इनका उपयोग गलत काम या आपराधिक घटना को अंजाम देने में किया जाना पाया जाता है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सोशल साइट्स में आजकल मौत का सामान धडल्ले से बिकने लगा है। राजनांदगांव पुलिस अपील करती है कि ऐसे सामान व हथियार ऑन-लाईन न खरीदे या अपने पास ना रखें। राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स पर नजर रखीं जा रहीं है।