रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 5 फरवरी से
रायपुर
रविशंकर विश्वविद्यालय की तीसरे समेस्टर की परीक्षाएं 5 से और पहले समेस्टर की परीक्षाएं 11 फरवरी से आॅन लाईन होगी। पहले विश्वविद्यालय प्रशासन इन परीक्षाओं को 25 जनवरी से आॅफलाइन मोड पर लेने की तैयारी कर रहा था। कोरोना संकट चलते प्रशासन ने अपना निर्णय बदला है। कार्यपरिषद की सहमति के बाद रविवि ने सेमेस्टर परीक्षा की अंतिम तारीख घोषित कर दी है।
तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 फरवरी से और पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 फरवरी से ली जाएंगी। आॅनलाइन होने वाली इन परीक्षाओं में छात्रों के लिए प्रश्नपत्र नियत तारीख पर दोपहर 12 बजे रिलीज होंगे और उन्हें घर में पर्चे बनाकर हार्ड कॉपी अगले दिन दोपहर 12 बजे से पहले संबंधित कालेजों में जमा करना होगा। रविशंकर विवि में 21 जनवरी, शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में प्रमुख रूप से परीक्षा के फामूर्ले को लेकर ही चर्चा हुई। कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा के बाद आॅनलाइन व ब्लैंडेड मोड में परीक्षा आयोजित करवाने की स्वीकृति दी गई। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल रविवि की सभी परीक्षाएं आॅनलाइन मोड पर ली गई थीं।
छात्रों ने घर से पेपर लिखकर जमा किया था। उसी फामूर्ले पर इस बार भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इस बार रविवि ने आॅफलाइन परीक्षा की घोषणा करते हुए समय-सारणी भी जारी कर दी थी और पर्चे 25 जनवरी से शुरू होने वाले थे। एकाएक कोरोना का संक्रमण बढ़ गया और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा संबंधी नए निर्देश जारी किए गए।
इसके बाद आॅफलाइन मोड को निरस्त करते हुए सेमेस्टर परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी। रविवि से मिली जानकारी के अनुसार आॅनलाइन मोड में सेमेस्टर परीक्षा प्रथम, तृतीय, पांचवें, सातवें और नवमें के नियमित, भूतपूर्व व एटीकेटी के छात्रों के लिए होगी। इसके साथ ही द्वितीय, चतुर्थ, छठवें, आठवें और दसवें सेमेस्टर में एटीकेटी की परीक्षा होगी।