राज्य

मनरेगा के तहत् करवाए गए आवर्ती चराई विकास कार्य

जगदलपुर। मनरेगा मद से स्वीकृत आवर्ती चराई विकास कार्य किया गया। वनमण्डलाधिकारी बस्तर वनमण्डल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा मद से स्वीकृत आवर्ती चराई विकास कार्य धनियालूर कक्ष क्र पी 1202 रकबा 100.000 हेक्टेयर परिक्षेत्र माचकोट में किया गया है। आवर्ती चराई विकास कार्य के तहत् पशु अवरोधक खंती निर्माण कार्य 6500 रकबा मीटर में कराया गया है जिसमें कुल स्वीकृत राशि 7.60 लाख के विरूद्ध 6.89 लाख रूपए का व्यय किया गया है। क्षेत्र में नए पशु अवरोधक खंती का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत् स्वीकृत कार्य में मजदूरी कार्य संबंधित ग्राम पंचायत अंतर्गत पंजीकृत जॉबकार्डधारी श्रमिकों को ही मजदूरी कार्य में संलग्न कर कराया है, तत्पश्चात मस्टर रोल का एमआईएस एंट्री कर वनमण्डल स्तर पर एफटीओ के माध्यम से भुगतान का कार्य किया गया है।

वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा धनियालूर आवर्ती चराई केंद्र में जिला खनिज संस्थान न्यास डीएमएफटी मद से स्वीकृत नलकूप खनन कार्य कराया गया है। नलकूप खनन का कार्य वनमण्डल स्तर पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में नलकूप खनन कार्य हेतु टेण्डर में सफल निविदाकार फर्म से ही कराया गया है। नलकूप खनन कार्य हेतु स्वीकृत राशि 1.20 लाख में से विमुक्त राशि 0.60 लाख का भुगतान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button