हज आवेदकों को राहत, अब इस डेट तक दे सकते है एडवांस राशि
लखनऊ
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए हज यात्रा की एडवांस धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि छह मई से बढ़ा कर 10 मई कर दी है। इससे पूर्व शुक्रवार को एडवांस धनराशि जमा कर पासपोर्ट, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आदि जरूरी दस्तावेज जमा करने के लिए राज्य हज समिति कार्यालय में सुबह से ही हज यात्रियों की भीड़ लगी रही। मुकद्दस हज यात्रा के लिए एडवांस धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित की थी। इतनी कम समय सीमा में बड़ी संख्या में हज यात्री एडवांस धनराशि के साथ ही अपने दस्तावेज जमा करने से रह गये थे। हज यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए हज कमेटी ने शुक्रवार को अंतिम तिथि बढ़ाते हुए 10 मई निर्धारित कर दी है।
राज्य हज समिति के सचिव राहुल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को अंतिम तिथि से पूर्व अधिकांश हज यात्रियों ने अपनी एडवांस धनराशि जमा करने के साथ ही जरूरी दस्तावेज समिति कार्यालय में जमा किये। हज यात्रियों की भीड़ समिति कार्यालय में सुबह से ही लगी रही और देर शाम तक समिति अधिकारियों ने हज यात्रियों के दस्तावेज जमा किये। उन्होंने बताया कि हज कमेटी ने अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिससे एडवांस धनराशि जमा करने से छूटे हज यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्होंने हज यात्रियों से जल्द से जल्द एडवांस धनराशि जमा कर पासपोर्ट, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट व अन्य दस्ताजवेद समिति कार्यालय में अंतिम तिथि से पूर्व जमा करने की अपील की है।