गणतंत्र दिवस: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, न ही विभागीय झांकी निकाली जायेगी
उत्तर बस्तर कांकेर
गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहरण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। नोवल कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे और न ही विभागीय झांकी निकाली जायेगी।
कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। परेड ग्राउण्ड की तैयारी लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी। साफ-सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा तथा बांस बल्ली वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मैदान के चारों ओर फ्लेग पोल लगाकर रंगीन झण्डे लगाये जाएंगे। माईक की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी ईएंडडीएम द्वारा किया जाएगा। विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा अन्य दायित्व भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपे गये हैं। बैठक में अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.एन. बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।