राज्य

जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर के तेज हवा से स्कूल की दीवार गिरी

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल में राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पार्टी के बड़े नेता हेलीकॉप्टर से एक जगह से दूसरी जगह चुनावी रैली और जनसभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जब फेफना विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो उनके हेलीकॉप्टर की तेज हवा से स्कूल की दीवार ही धराशायी हो गई। इस घटना का एक वीडियो बी सामने आया है जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। heli जेपी नड्डा मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान जब वह फेफना में रतसर इंटर कॉलेज पहुंचे तो उनके हेलीकॉप्टर की तेज हवा से स्कूल की दीवार गिर गई। हवा इतनी तेज थी कि आस-पास लोग खड़े नहीं हो पा रहे थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि सपा-कांग्रेस का काम है समाज को तोड़ना, बांटना लेकिन भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जो लोगों के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने की हिम्मत रखती है।

बाराबंकी में सीएम योगी की रैली के स्‍थान पर परेशान किसानों ने छोड़ दिए सैकड़ों आवारा मवेशी जानवर सपा पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि इन लोगों ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। उनके खून से होली खेली थी. वहीं कांग्रेस ने राम मंदिर केस में कोर्ट में रोड़े डाले। जब आपने मोदी सरकार को चुना तो उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। नड्डा ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए भाजपा कीसरकार ने काम किया है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार ने जनधन खातों में 20 करोड़ लोगों के घरों में सीधे पैसे भेजे। उज्जवला योजना के तहत लोगों के घर में चूल्हे जलते रहे। पीएम आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ लोगों का पक्का घर बना, सिर्फ इसी साल 80 लाख गरीब परिवारों को घर मिलेगा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button