एसआईओ ने समाज के नवनिर्माण पर की चर्चा

भिलाई
भारतीय मुस्लिम विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक आगेर्नाइजेशन आॅफ इंडिया (एसआईओ) छत्तीसगढ़ की एक दिवसीय बैठक स्टूडेंट्स सेंटर भिलाई में आयोजित की गई। जिसमें न हो इंकलाब, मौत है वह जिन्दगी रुहे-उमम की हयात कश-म-कश इंकलाब शीर्षक से हुई इस बैठक की शुरूआत ईश्वरीय मार्गदर्शन कुरआन पाठ से की गई। स्वागत भाषण एसआईओ के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान अजीज ने देते हुए आयोजन के मकसद पर रोशनी डाली।
बैठक में इस्लाम और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए, समाज का नवनिर्माण और उसके प्रति हमारी जिम्मेदारी जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। वहीं कार्यकाल वर्ष 2022 के लिए प्रदेश अध्यक्ष एव सलाहकार समिति के सदस्यों का चुनाव भी हुआ। जिनमे प्रदेश अध्यक्ष अमानुल्लाह एस के व सचिव साजिद अली को चुना गया तथा प्रदेश सलाहकार समिति के लिए इमरान अजीज, जावेद कुरैशी, शुएब अली और अनस खान का नाम शामिल किया गया।
बैठक में अतिथि के तौर पर तहूर अनवर राष्ट्रीय सचिव,एसआईओ व जमात ए इस्लामी हिन्द भिलाई से एजाज अहमद एवं मस्जिद हनफिया चरोदा के इमाम मौलाना इरम फलाही ने विषय से जुड़ी बातें सदस्यों के बीच रखीं। समापन सत्र में तहूर अनवर राष्ट्रीय सचिव,एसआईओ व नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अमानुल्लाह एसके ने अपनी बात रखी।