स्मार्ट माताएं हुई सम्मानित
कांकेर
पखांजुर शासकीय प्राथमिक शाला, संकुल-पीवी 05 विवेकानंद नगर में आज अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत मेला का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के सभी माताओं एवं बच्चों की उपस्थिति रहीं। संकुल के मास्टर ट्रेनर प्रीति मानकर के द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम में सभी माताएं व बच्चों के साथ ही आंगनबाड़ी से आए बच्चे एवं उनके माताएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि एवं शिक्षकों द्वारा दो स्मार्ट माता दीप्ति बाछड़ और सुप्रीति हालदार का चयन किया गया और उनको मुकुट पहनाकर सम्मान किया गया।
संकुल के प्राचार्य पीएस. बेलोधिया, पतिराम कुमेटी, संकुल समन्वयक बिपुलबर, प्रधान अध्यापक मा.शा. पीव्ही 05 के द्वारा अंगना मा कार्यक्रम का महत्व और उद्देश्य के बारे में बताया कि माता अपने बच्चों की पहली गुरु होती है। माताएं अपने घर पर खेल-खेल में तथा किचन में भी काम करते हुए किस प्रकार से बच्चों को शिक्षा से जोड़ सकते हैं। मेला के अंत में माताएं अपने विचार रखते हुए कहा कि यह एक अभिनव पहल है इससे बच्चों को जरूर लाभ होगा। इस दौरान लीलेश्वर नागवंशी, अर्जुन सिंह पुजारी,कु.सीमा चंद्रवंशी, मीरा बागची, कुमार सिंह पुरमें, हेमंत सोरी, भगवानी धुव्र, सूरज पाल शासकीय प्राथमिक शाला पीव्ही 06 के शिक्षक गणेश दास उपस्थित थे।