राज्य
जिले में अब तक प्रथम डोज के लगभग 6 लाख 34 हजार, द्वितीय डोज के 5 लाख, बूस्टर डोज के 12 हजार लोगों का टीकाकरण

जशपुरनगर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। जिले के छूटे हुए पात्र लोगों का प्रथम, द्वितीय और बूस्टर डोज का टीका लगाया जा रहा है। साथी 15 से 18 आयु वर्ष तक युवाओं का टीकाकरण प्रथमिकता से किया जा रहा है।
इसके लिए ग्राम पंचायतो, दूरस्थ पहाड़ी इलाकों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, हाट बाजारों में भी शिविर लगाकर एवं मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर बचे हुए लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 14 फरवरी की स्थिति में प्रथम डोज के 634765, द्वितीय डोज के 501414 और बूस्टर डोज के 12476 पात्र लोगों का टीकाकरण किया गया है। साथ ही 15 से 18 आयु वर्ष तक के प्रथम डोज 29244 और द्वितीय डोज के 11910 युवाओं का टीकाकरण किया गया है।