2 सालों से बंद हुए सोनबरसा नेचर ट्रेल पर्यटकों के लिए होगा पुन: प्रारंभ
बलौदाबाजार
जिला मुख्यालय के समीप स्थित सोनबरसा नेचर ट्रेल पर्यटकों के पुन: प्रारंभ करनें के निर्देश वन विभाग को कलेक्टर डोमन सिंह ने दिए है। आज कलेक्टर सिंह ने सोनबरसा नेचर ट्रेल का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होंने उक्त स्थान की प्रशंसा करतें हुए पर्यटकों की सुविधाओं को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत,कैंटीन,गार्डन,घास का लॉन,झूला,फिश एक्वेरियम,बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही बच्चों के लिए बड़ी संख्या में टैन्टिंग की भी व्यवस्था एवं सीमेंटेड कुर्सियां लगाने के लिए कहा गया है। जिससे अधिक से अधिक लोग इस स्थान पर सपरिवार आकर अपना समय व्यतीत कर सकतें है। शहर से बहुत नजदीक स्थित होने पर पर्यटन अधिक से अधिक यहां पहुँच सकतें है। लोग छुट्टियों के दिनों में बच्चों को के साथ ऐसे स्थान पर आना बेहद पसंद करते है।
फिश एक्वेरियम- मत्स्य पालन विभाग द्वारा बनाया जाएगा जिसमें विविध प्रकार के रंग बिरंगी मछलियां रहेंगी। जो बच्चों के लिए बड़े आकर्षक के साथ ही ज्ञान वर्धक साबित होगा। गौरतलब है कि कोविड संक्रमण के चलते पिछेल 2 सालों से अधिक समय से पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे। सोनबरसा में हिरण,सोनकुत्ता,रँग बिरंगी तितलियों सहित अनेक प्रकार के वनस्पति भी बड़े पैमाने मे उपस्थित है। आस पास के ग्रामीण भी पिकनिक के लिए सोनबरसा के जंगलों में पहुँचते है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर महेश राजपूत,श्यामा पटेल सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।