पैतृक आवास पर BJP का झंडा देख सपा प्रत्याशी नारद राय को लगा झटका, रोते-रोते हुए बेहोश
बलिया
उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारद राय फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहा हैं। दरअसल, बलिया की सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नारद राय को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उन्होंने अपने पैतृक आवास पर बीजेपी का झंडा फहराते देखा। जिसके बाद वो उनके हाथों से माइक भी छूट गया और वो नीचे गिरकर बेहोश हो गए।
वहीं, अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारद राय अपने काफिले के साथ जनता के बीच वोट मांगते हुए अपने पैतृक गांव मुबारकपुर पहुंचे। जैसे ही उनकी गाड़ी उनके पैतृक आवास पर पहुंची तो वहां घर पर भाजपा का झंडा फहराता देख सपा प्रत्याशी नारद राय को बड़ा झटका लगा। वह अपने पैतृक घर पर भाजपा का झंडा देखते ही रोने लगे। प्रचार वाहन पर रोते-रोते उनके हाथों से माइक भी छूट गया और वो नीचे गिरकर बेहोश हो गए।
आपको बता दें, कुछ दिनों पहले नारद राय के भाई वशिष्ठ राय ने निजी विवाद के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था और वो बीजेपी उम्मीदवार दयाशंकर सिंह का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने अपने आवास पर भाजपा का झंडा फहराया था। तो वहीं, अब सपा प्रत्याशी नारद राय वायरल वीडियो में अपने समर्थकों से कहते हुए सुना जा सकता हैं, 'हमारे घर में आग लगाना चाहते हैं। भगवान न करे हमारा सहूर बदल जाएगा, आग लगाने वालों आपका घर भी सुरक्षित नहीं रहेगा।'