यूपी में उलटफेर नहीं कर सकी SP, पर नेताजी का 100% रहा स्ट्राइक रेट

लखनऊ
यूपी में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में फिर सरकार बना ली है। वहीं, समाजवादी पार्टी जी तोड़ कोशिश के बाद भी उलटफेर करने में विफल रही है लेकिन, फिर भी नेताजी यानि मुलायम सिंह यादव सौ फीसदी स्ट्राइक रेट बनाने में कामयाब रहे। यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 150 से रैलियां, रथयात्रा, रोड-शो, जनसभाएं व कार्यकर्ता सम्मेलन किए। इसके जरिए 200 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र कवर हुए थे। इसमें सपा सवा सौ सीटें जीतने में कामयाब रही।
मुलायम सिंह यादव ने दो जगह करहल व मल्हनी में जनसभाएं की थीं। यह दोनों सीटें सपा जीत गई। पूर्व सांसद डिंपल यादव ने जौनपुर में मंडियाहू, मछली शहर व कौशांबी की सिराथु, मंझनपुर व चायल में सभाएं कीं। राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी ने इन्हीं सीटों पर जाकर जनसभाएं कीं। अखिलेश ने 14 जिलों में जाकर समाजवादी विजय रथयात्रा निकाली।