राज्य

धनश्री की बनायी पोट्रेट देखकर स्टेण्डप कॉमेडियन गौरव कपूर खुशी से गदगद हुए…अरे ये तो मैं हूं..

रायपुर
एक कलाकार दूसरे कलाकार की कला को बखूबी पहचानता है तभी तो जब पोट्रेट को देखा तो कह उठे ओह..अरे. ये तो मै हूं। हू ब हू मेरी तस्वीर आपने कैनवास पर उतार दी। वाकई आपके हाथ में तो जादू है। अवसर था आज रायपुर के होटल गोल्डन आई का जहां एक कार्यक्रम के सिलसिले में स्टेण्डप कॉमेडियन गौरव कपूर आए हुए थे। रायपुर में भी उनके फैन की कमी नहीं उनमे से एक बूढ़ापारा निवासी धनश्री पवार (इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की बीएफए की चौथे सेमेस्टर की स्टूडेंट) ने गौरव कपूर को पोट्रेट बनाकर भेंट किया। हालांकि धनश्री को एक दिन पहले ही पता चला कि गौरव रायपुर आ रहे हैं, धनश्री ने गौरव का पोट्रेट तैयार किया और खैरागढ़ से रायपुर पहुंचकर गौरव को भेंट किया, गौरव को जब पता चला कि धनश्री रायपुर से 100 किलोमीटर दूर से उसका पोट्रेट बनाकर भेंट करने आयी है तो उसने धनश्री की जमकर तारीफ करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Životní věk sedmi malých psů: někteří až 20 let 10 věcí, které nemůžete skladovat Osvěžující recept na zelený 10 dní čistoty: tajemství úklidového průmyslu pro perfektně vyčištěné