राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप दल्लीराजहरा में, खिलाड़ी हुए रवाना
रायपुर
20वीं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन छग एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन के तत्वावधान में बालोद जिला म्यू थाई संघ एवं दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के सहयोग से बीएसपी स्कूल क्रमांक-1 में दल्लीराजहरा में कल से 25 दिसंबर आयोजित किया गया है। जिसमें भाग लेने के लिए रायपुर जिले से 42 सदस्यीय दल अनीस मेमन, राजेश्वर श्रीवास, अमन यादव और टिकेश्वरी साहू के नेतृत्व में दल्लीराजहरा रवाना रवाना हुए। इस दल में 25 बालिकाएं तथा 17 बालक शामिल है। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक – बालिका के अलग अलग वजन वर्ग में होगी।
इस प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जनवरी के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश में प्रस्तावित जूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप तथा फरवरी 2022 में महाराष्ट्र में प्रस्तावित राष्ट्रीय फेडरेशन कप प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।