राज्य

1 हजार 718 शिक्षा कर्मी को साक्षरता कौशल प्रदान किए जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित

कोरिया
कलेक्टर एवं अध्यक्ष (कार्यकारिणी) जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्याम धावडे के निदेर्शानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी पढना लिखना अभियान के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में शेष असाक्षरों की संख्या, मोहल्ला साक्षरता कक्षा संचालन हेतु चयनित स्वयंसेवी शिक्षकों की जानकारी, पूर्व नियोजित स्वयंसेवी शिक्षकों के यात्रा भत्ता भुगतान की अद्यतन स्थिति, छत्तीसगढ़ के महापुरूषों तथा विधिक साक्षरता संबंधित पुस्तकों के वितरण की स्थिति सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि मोहल्ला कक्षा संचालन हेतु प्रवेशिका सामग्री उपलब्ध कराएं तथा मैचिंग-बैचिंग कर केंद्र निर्धारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए गए।

केन्द्र प्ररिर्वतित योजना पढना लिखना अभियान के क्रियान्वयन अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्रधिकरण रायपुर के द्वारा कोरिया जिले को 9 हजार असाक्षरों को साक्षरता कौशल प्रदान करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेऊट धावडे के निदेर्शानुसार वर्ष 2020-21 में कार्यक्रम के कियान्वयन हेतु नगर पालिका परिषद् बैकण्ठपुर के 7 वार्ड तथा विकासखण्ड सोनहत की 28 ग्राम पंचायतों एवं विकासखण्ड खडगवां की 20 ग्राम पंचायतों और विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की 39 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। 30 सितंबर 2021 को आयोजित शिक्षार्थी आंकलन मे 7 हजार 777 शिक्षाथियों ने सफलता अर्जित की। 31 मार्च 2022 की विस्तारित समयवाधि में शेष असाक्षरों को साक्षरता कौशल प्रदान किए जाने का लक्ष्य जिले को दिया गया है। जनवरी 2022 हेतु 1 हजार 718 शिक्षार्थियों को साक्षरता कौशल प्रदान किए जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन्हें मार्च 2022 तक साक्षरता कौशल प्रदान किया जाना है। इस अवसर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी पढना लिखना अभियान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button