ठेले-खोमचे को हटाने सुबह – सुबह शास्त्री बाजार पहुंचा निगम का अमला
रायपुर। नगर निगम के द्वारा शास्त्री बाजार के कारोबारियों को चबूतरे पर कारोबार करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी सब्जी, ठेले व खोमचे लगाकर कुछ कारोबारी व्यावसाय कर रहे हैं और इस कारण रोजाना ही जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। इन कारोबारियों को हटाने के लिए अचानक ही आज सुबह-सुबह निगम का अमला पुलिस के साथ पहुंचा और चबूतरे के नीचे और बाहर ठेला और खोमचा लगाकर व्यावसाय कर रहे कारोबारियों को खदेड़ा।
पिछले महीने महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने दल-बल के साथ शास्त्री बाजार का निरीक्षण कर आवंटित चबूतरा छोड़कर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को समझाइश देकर चबूतरे पर ही कारोबार करने के निर्देश दिए थे और इसका कुछ दिनों तक कारोबारियों ने पालन भी किया। लेकिन एक बार फिर से कारोबारियों ने पुराना रवैया अपनाते हुए चबूतरा को छोड़कर व्यावसाय करना शुरू कर दिया और शास्त्री बाजार के बाहर भी ठेला व खोमचा लेकर व्यावसाय करने लगे। इस कारण वहां फिर से जाम की स्थिति निर्मित होने लगी थी।
आज सुबह-सुबह अचानक नगर निगम का अमला दल बल और पुलिस प्रशासन की मौजूदगीमें वहां पहुंचा और दर्जन भर से अधिक कारोबारियों को सड़क से हटाकर उनके खिलाफ जुमार्ने की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ व्यावसायी निगम के इस कार्रवाई से नाराज भी हुए लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद वे ठेला व खोमचा लेकर चलते बने। वहीं दूसरी ओर निगम की अमला बाजार में प्रवेश किया जहां चबूतरा छोड़कर नीचे व्यावसाय कर रहे कारोबारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें चबूतरा में बैठकर व्यावसाय करने की चेतावनी दी गई।