बीएसपी राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन की मूल्याकन समिति ने की प्रशंसा

भिलाई
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की मूल्यांकन उप समिति द्वारा नराकास के सभी 48 सदस्य संस्थानों में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन का मूल्यांकन किया गया। इसी क्रम में मूल्यांकन कार्यक्रम के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के हिंदी कार्यों का मूल्यांकन किया गया।
मूल्यांकन कार्यक्रम की शुरूआत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर की गई। संयंत्र की ओर से माननीय उप समिति के सदस्यों का स्वागत भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा), सौमिक डे द्वारा किया गया। मूल्यांकन उप समिति द्वारा 2 से 22 दिसंबर तक भिलाई-दुर्ग के केन्द्रीय कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों, बैंक एवं बीमा कार्यालयों में राजभाषा से संबंधित कार्यों के मूल्यांकन की जानकारी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सचिवालय, राजभाषा विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र में सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा), भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सचिव, नराकास भिलाई-दुर्ग को दी गई। इसके उपरांत भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसकी मूल्यांकन उप समिति के सदस्यों ने सराहना की एवं अनुकरणीय बताया।
इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए नराकास संस्थानों में मूल्यांकन का कार्य आॅनलाइन एवं आॅफलाइन माध्यम से किया गया। उप समिति के अध्यक्ष भारत भूषण वर्मा महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड, दुर्ग एवं सदस्यों ने नराकास सचिवालय में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में राजभाषा अधिनियम के अनुपालन के अंतर्गत किए जा रहे विभागीय एवं कार्यालयीन कार्यों से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों का मूल्यांकन किया तथा इसे सराहनीय बताया। उपसमिति द्वारा कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुरेश कुमार दुबे के समक्ष नराकास संस्थानों में संपन्न मूल्यांकन कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।