पटना महिला रिमांड होम को लेकर लड़की ने किया खौफनाक खुलासा, कहा- वहां खूबसूरत लड़कियों का जीवन खराब है
पटना
बिहार की राजधानी पटना के गायघाट स्थित महिला रिमांड होम एक बार फिर से विवादों में घिर गया है। इस रिमांड होम से फरार एक युवती ने रिमांड होम की अधीक्षिका वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मामला सामने आने के बाद समाज कल्याण विभाग ने आनन-फानन में एक टीम गठित कर जांच का दावा करते हुए महिला रिमांड होम की व्यवस्था को क्लीन चिट दे दिया है।
बता दें कि बीते रविवार को सोशल मीडिया पर युवती का ढाई मिनट का वीडियो सामने आया, जिसमें रिमांड होम को लेकर एक युवती ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में उसने बताया कि वहां गंदा काम होता है। रिमांड होम की खूबसूरत लड़कियां मैम को प्यारी होती हैं। वीडियो में युवती ने अधीक्षिका के ऊपर लड़कियों के शारीरिक व मानसिक शोषणों के गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद समाज कल्याण विभाग ने आनन-फानन में एक टीम का गठन किया और पूरे मामले की जांच की। जांच टीम की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप लगाने वाली युवती के व्यवहार में स्थिरता नहीं दिखी। रिपोर्ट में कहा गया कि उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे बाद में वापस ले लिया था।
जांच टीम के मुताबिक झूठ बोलना, अन्य बालिकाओं को उकसाना, गृह के कमियों की शिकायत करना, साथ ही गृहकर्मियों को धमकी देना उसके स्वभाव में शामिल पाया गया। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि युवती झगड़ालू प्रवृत्ति की है, जिसकी पुष्टि रिमांड होम के स्टाफ और वहां रहने वाली लड़कियों ने की है।