राज्य

आंदोलन पर नहीं बनी बात विधायक ने कहा जारी रहेगा प्रदर्शन

जैजैपुर
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में और विधायक केशव चन्द्रा के अगुवाई में खम्हरिया मोड़ दरार्भाठा के पास पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना में बैठे दूसरे दिन विधायक और प्रशासन की सहमति नही बन पाई जिससे नाराज विधायक ने अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है। दरअसल जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खम्हरिया,अकलसरा छितापंडरिया, झालरौंदा में डोलोमाइट का उत्खनन किया जाता है। जिसके परिवहन से सड़के बदहाल हो गई है,स्थिति इतनी खराब है उस सड़क में आम लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। लेकिन आवागमन की कोई सड़क नही होने के चलते लोग उसी सड़क में अपने जान हथेली में लेकर सफर करने के लिए मजबुर है। जिसमे आये दिन घटनाएं होती रहती है।

बदहाल सड़क मरम्मत के लिए जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने बीते दिनों प्रशासन को ज्ञापन दिए थे। लेकिन सड़क की मरम्मत नही हुई जिससे नाराज विधायक अपने समर्थकों सहित दरार्भांठा में धरने पर बैठे हुए है। विधायक ने एक सुर में कहा जब तक सड़क की मरम्मत नही हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के दूसरे दिन डोलोमाइट के परिवहन करने वाले वाहन चालकों ने अपने पैसे से सड़क सुधरवाने की लिखित आश्वासन दिए। जबकि मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और खनिज विभाग के अधिकारी तमाशबीन बनकर खड़े रहे। तब विधायक चंद्रा ने अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा तो अधिकारी एक दूसरे के मुह ताकते रहे। इससे नाराज विधायक ने अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही। विधायक ने खनिज विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली।

जब तक सड़क मरम्मत नही तब तक आंदोलन जारी रहेगा जरूरत पड?े पर चक्काजाम की चेतावनी
खनिज विभाग लोक निर्माण विभाग राजस्व विभाग के अधिकारी का सामंजस्य डोलोमाइट मालिकों से नही बन पा रहा है जिसके कारण अधिकारी कर्मचारी को अपने आप पर विश्वास नही हो पाना और तेज तर्रार विधायक केशव चन्द्रा के सामने टिक नही पाने के कारण झूठा आश्वासन लिखित मे देने को अधिकारी कतरा रहे है बरहाल जो भी हो लेकिन जब तक मांग पूरा नही होगा तब अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा ।

तीसरे दिन हजारों की संख्या में धरना प्रदर्शन में होने की संभावना
आन्दोलन के तीसरे दिन हजारों की संख्या में धरना स्थल पर पहुँचने की संभावना व्यक्त की जा रही है क्योंकि छितापडरिया दरार्भाठा,खम्हरिया के गांव में मुनादी कराकर आम नागरिक को लाने की संभावना है अगर बात नही बनी तो चक्काजाम कर उग्र आंदोलन होने की संभावना है

इन्होने कहा
हमारे द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से दूसरे दिन तक अपनी मांग को प्रशासन तक पहुचाये है लेकिन हमारे मांग की अनुरूप कोई पहल नही किया जा रहा है अब जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा
केशव चन्द्रा विधायक जैजैपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nemusíte volat manželovi: Jak Jak se zbavit skvrn Jak poznat, že vám někdo Nejlepší termíny Jak jednoduše obarvit Bílé skvrny na jahodách: Nejsou to Pravda o zabíjení velryb v SSSR: Tajemství pod sedmi : "Jaké potraviny je nejlepší nejíst Polévka s Děti budou prosit o