राजधानी लखनऊ में मनबढ़ई की हद, दीवार पर पेशाब करने से रोका तो सिपाही को बुरी तरह पीटा; नोंची नेम प्लेट
लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में शनिवार को मनबढ़ई की हद देखने को मिली। एक सिपाही ने वहां एक धर्मस्थल की दीवार पर पेशाब कर रहे युवकों को टोका तो उन्होंने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। नेम प्लेट भी नोंच दी। मनबढ़ युवकों ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। राहगीरों ने ये देखा तो चौक के इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सिपाही को बचाया। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र ने बताया कि शनिवार को एक धर्मस्थल के पास बने पुलिस बूथ पर सिपाही विवेक कुमार ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच दो युवक धर्म स्थल की दीवार पर पेशाब करने लगे। सिपाही ने युवकों को वहां से हटने के लिए कहा, जिस पर युवक गाली-गलौज करने लगे। सिपाही उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ा।
तभी सीतापुर निवासी विवेक यादव और अभिलाष यादव ने सिपाही पर हमला कर दिया। नशे में धुत युवकों ने सिपाही को पीटते हुए नेम प्लेट नोंच कर सड़क पर फेंक दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक सूचना पर विवेक और अभिलाष को पकड़ा गया है। सिपाही के साथ मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।