राज्य

समस्याओं का निराकरण न होने पर पुलिस कप्तान ने लगाई फटकार

बलरामपुर-रामानुजगंज
पुलिस जन दर्शन मे लोगों की समस्याओं का निराकरण नही होने पर जिला पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू ने कार्यवाही नहीं करने वाले थाना प्रभारियों को जमकर कडी फटकार लगाई। जन दर्शन मे कुल पांच आवेदन आये। आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम मे लोगों की समस्याओं का निवारण नहीं होने पर संबंधित थाना क्षेत्रों के प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई।

जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान आवेदक शिव कुमार पाल साकिन बगरा, थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि दो वर्ष पूर्व स.उ.नि नीलमणि कुजूर के द्वारा रायगढ़ जा रहा कहकर 3000 रुपये लिया था जो वापस आकर पैसे वापस करने की बात कही थी किंतु आज दिनाँक तक पैसा नही वापस किया गया है, जिस पर पुलिस कप्तान बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी के माध्यम से उक्त पुलिसकर्मी से संपर्क कर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल आवेदक को 3000 रुपये वापस दिलवाया गया।

आमजन की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई नहीं करने वाले थाना/चौकी प्रभारियों को पुलिस कप्तान साहू ने फटकारा।  श्रीमती तारा देवी पति सुदामा सिंह निवासी सेमली, थाना बलरामपुर द्वारा अनावेदक विजय सिंह व उसके पुत्र सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध आवेदिका के साथ मारपीट कर घायल करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में शिकायत पत्र पुलिस कप्तान बलरामपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर पुलिस कप्तान द्वारा थाना प्रभारी बलरामपुर को तत्काल मौके पर बुलाकर तुरन्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी प्रकार अभी तक चंद्रभूषण साहू पिता हीरानंद साहू, श्रद्धा श्रृंगार स्टोर, शिव चौक कुसमी थाना कुसमी द्वारा उच्च न्यायालय के द्वारा जारी नोटिस की तामिली कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर उन्होने  मोबाइल फोन के माध्यम से थाना प्रभारी कुसमी से संपर्क कर आवेदक के शिकायत पत्र पर तत्काल आवश्यक विधिक कार्रवाई करने बाबत निर्देशित किया। जनदर्शन मे एक अन्य आवेदक धर्मपाल सिंह द्वारा अनावेदक रामदास पिता रामधनी एवं अन्य के विरुद्ध आवेदक एवं उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी देने के संबंध में शिकायत पत्र पुलिस कप्तान बलरामपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर पुलिस थाना प्रभारी बसंतपुर से मोबाइल फोन के माध्यम से तत्काल संपर्क कर आवेदक के शिकायत पत्र पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने हेतु कहा गया।

इसी प्रकार आवेदक अमूल्य रतन राय, वन कर्मी, परिक्षेत्र चांदो द्वारा अनावेदक बसंत कुजूर एवं कुलदीप तिर्की के विरुद्ध आवेदक के ऊपर फर्जी आरोप लगाकर मोटी रकम मांगने के संबंध में आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आवेदक के सामने ही थाना प्रभारी चांदो को फोन लगाकर कड़ी फटकार लगाते हुए आवेदक के आवेदन पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button