फेल करने की धमकी दे टीचर ने लड़कियों से रेप की कोशिश
बांदा
उत्तर प्रदेश के बांदा में इंसानियत तो शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां टीचर ने परीक्षा में फेल करने की धमकी देते हुए तीन नाबालिग बच्चियों से रेप की कोशिश की. मामला बिसंडा थानाक्षेत्र के ओरन इलाके का है. टीचर की इस हरकत से पीड़ित बच्चियों के परिजनों में रोष है. उन्होंने पुलिस से आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
बताया जा रहा है कि तीनों नाबालिग बच्चियां गांव के मिडिल स्कूल में पढ़ती हैं. टीचर ने तीनों को एक-एक करके स्कूल के कमरे में बुलाया फिर उनसे छेड़छाड़ के बाद रेप की कोशिश भी की. बच्चियों ने जब इसका विरोध किया तो टीचर ने उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी दी. टीचर ने उन्हें यह बात घर में भी ना बताने की बात कही.
टीचर ने परिजनों को धमकी देकर भगाया
तीनों लड़कियां आपस में सहेलियां हैं और उनकी उम्र 12 साल है. बच्चियों ने ये बात घर जाकर परिजनों को बताई. गुस्से में परिजन इस बारे में बात करने स्कूल पहुंचे तो टीचर ने उन्हें भी धमकी देते हुए भगा दिया. फिर परिजन थाने गए और आरोपी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. परिजनों ने बताया कि बच्चियां टीचर की इस हरकत के बाद से काफी डरी हुई हैं.
बिसंडा के एसएचओ केके पाण्डेय ने बताया कि ओरन इलाके में एक टीचर द्वारा बच्चियों से छेड़छाड़ के बाद रेप की कोशिश का मामला संज्ञान में आया है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है. आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.