राज्य

अधूरे की कोई जगह नहीं, हमने पूजा भी की तो पूर्णिमा के पूरे चांद की : सीएम योगी

प्रतापगढ़

हमने जो भी वादा किया उसे हर हाल में पूरा किया। भाजपा के किसी जनप्रतिनिधि अथवा कार्यकर्ता ने अगर कुछ भी कहा है तो उसे पूरा करके दिखाया है। प्रतापगढ़ का मेडिकल कॉलेज इसका उदाहरण है। कांग्रेस की सरकार में घोषणा होने के दस साल बाद शिलान्यास होता था। 20 साल में प्रोजेक्ट बनता था वह भी आधा अधूरा…।

कांग्रेस के गढ़ रामपुरखास विधानसभा में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो कांग्रेस की नाकामियों को भी चुन-चुनकर सामने रखा। कहा कि भाजपा सरकार में जो भी वादे किए जाते हैं उसे हर हाल में पूरा किया जाता है। चाहे उसे पार्टी के कद्दावर नेता ने किया हो या फिर आम कार्यकर्ता। मां बाराही धाम के सौंदर्यीकरण का मामला हो या फिर प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज का। मां बाराही धाम में सौंदर्यीकरण हुआ इसे सभी ने देखा है। इसके पहले प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई।

इसके तुरंत बाद शिलान्यास किया गया और इस साल से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई भी शुरू होने जा रही है। यह उदाहरण है भाजपा के अपने किए गए वादों को पूरा करने का। इसके पहले कांग्रेस सरकार में प्रोजेक्ट की घोषणा होती थी। इसके दस साल बाद शिलान्यास होता था और 20 साल में बनता भी था तो आधा अधूरा…। अब अधूरे के लिए कोई जगह नहीं है। उदाहरण आपके सामने है, एक साल पहले शिलान्यास, दूसरे वर्ष में बनकर तैयार और तीसरे वर्ष में मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की तैयारी। हमने कोई काम अधूरा नहीं छोड़ा, चांद की पूजा भी की तो पूर्णिमा के पूरे चांद की..। इसके जरिए मुख्यमंत्री ने अपने समर्थकों तक खुद का संदेश भी सावधानी से पहुंचाने की कोशिश की।
 
सीएम ने बुलंद किया नारा
सीएम ने जनसभा के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सोच ईमानदार तो काम दमदार का नारा बुलंद किया। इसके अलावा पिछली सरकारों से प्रदेश सरकार के कार्यों की तुलना करते हुए फर्क साफ है का नारा भी दोहराया। कोरोना काल में किए गए जनसेवा के कार्यों का हवाला देते हुए सेवा ही संगठन के नारे को भी मजबूती दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button