सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के होंगे तबादले, मांगी गई लिस्ट, मची खलबली
लखनऊ
सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों के तबादले होंगे। स्वास्थ्य निदेशालय में तैनात निदेशक प्रशासन ने सभी अस्पतालों से लेवल एक से लेवल तीन के बीच तैनात डॉक्टरों की सूची तलब की है। एक सप्ताह के भीतर अस्पताल प्रशासन को डॉक्टरों की सूची भेजने के निर्देश हैं। तबादले की नोटिस आने के बाद डॉक्टरों में खलबली मच गई है।
कोरोना की वजह से गुजरे 2 साल से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के तबादले नहीं हुए थे। अब कोरोना धीरे धीरे कम हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों के तबादले का फैसला किया है। इस संबंध में निदेशक प्रशासन डॉक्टर राजागणपति आर ने 31 मार्च को सभी अस्पतालों को पत्र भेजकर डॉक्टरों की सूची मांगी है।
लखनऊ के इन अस्पताल में पहुंचा पत्र
बलरामपुर, लोहिया, डफरिन, झलकारी बाई, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, राम सागर मिश्रा समेत दूसरे अस्पतालों में बड़ी संख्या में डॉक्टर वर्षों से एक ही अस्पताल में जमे हुए हैं। ऐसे में इन डॉक्टरों के तबादले की उम्मीद बढ़ गई।