राज्य

3 व 4 को टीका लगवाने वाले होंगे लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत

बेमेतरा
कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक लेकर कोविड टीकाकरण के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि बेमेतरा जिले मे कोविड-19 की पहली एवं दूसरी डोज के लक्ष्य के बाद अब बचे हुए नागरिकों/युवाओं जिन्होने अभी तक कोविड का दूसरा डोज एवं प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाया है, उनके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 03 एवं 04 फरवरी को कोविड-19 टीकाकरण महाभियान का आयोजन किया जा रहा है।्र

विकासखण्ड बेमेतरा, बेरला मे 03 फरवरी एवं नवागढ़, साजा मे 04 फरवरी को टीकाकरण महाभियान चलाया जायेगा। जिले मे यह अभियान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलाया जायेगा। छत्तीसगढ़ राज्य मे जनवरी माह मे कोविड-19 के विभिन्न मृत्यु प्रकरणों के विश्लेषण को देखते हुए कोविड के विरुद्ध आंशिक टीकाकरण हुआ था। इस महामारी को देखते हुए जिले के समस्त नागरिकों को शतप्रतिशत टीकाकृत किया जाना अत्यंत आवश्यक है। महाभियान के तहत छूटे हुए लोगों को उनके घर तक पहुंच कर टीका जायेगा तथा मनरेगा मे कार्यरत श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर ही टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण महाभियान के दिन टीका लगवाने के लिए आये लोगों के लिए लकी ड्रा उपहार का आयोजन किया जायेगा।

जिलाधीश ने कहा कि कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए हर घर दस्तक अभियान के तहत नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण दलों के लिए आवश्यक सामग्री (वैक्सीन, सिरिंज, एईएफआई कीट) की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, और महाभियान दिवस के दिन समस्त ग्राम मे शतप्रतिशत टीकाकरण  किये जाने हेतु सीमावर्ती विकासखण्ड से वैक्सीनेटर उपलब्ध कराया जायेगा और सभी विकासखण्ड अधिकारी वेरिफायर की ड्यूटी खण्ड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय कर लगायेंगे और विद्यालयों मे वितरित की गई टीकाकरण पंजी का संधारण आवश्यक रुप से करेंगे।

जिलाधीश ने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर कोविड-19 धनात्मक प्रकरण की मॉनिटरिंग किया जाना आवश्यक है एवं आवश्यकतानुसार 4 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव रेट होने पर विकासखण्ड स्तर पर ग्राम व नगर पंचायत मे वार्डवार, मोहल्लावार तथा शासकीय संस्थाओं/कार्यालयों एवं विद्यालयों मे जनसुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से माइक्रो कंटेंमेन्ट जोन घोषित किया जाना आवश्यक है। अगर विद्यालयों मे कोविड प्रतिशत की दर बढ़ती है तो उस स्थिति मे विद्यालय को सात दिवस के लिए बंद कर दिया जायेगा।

टीकाकरण महाभियान अन्तर्गत टीकाकरण हेतु शेष बचे हितग्राहियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। टीकाकरण कार्य मे शिक्षक, मितानिन, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार की प्रमुख भुमिका रहेगी। बैठक मे अपर कलेक्टर अनिल कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, एएसपी पंकज पटेल, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, बेरला संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, साजा धनराज मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप घोष, सिविल सर्जन डॉ. वन्दना भेले, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, जिला स्तर के नोडल अधिकारी, डीपीएम कु. लता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित थे।

शतप्रतिशत टीकाकरण मे सहयोग के लिए कलेक्टर ने की अपील-कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने जिलेवासियों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की है, उन्होने कहा कि देश मे कोविड-19 के खतरानाक ओमिक्रान वैरिएंट वायरस के पहुंच जाने से खतरा बढ़ गया है। वैसे तो बेमेतरा जिले मे कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम एवं दूसरी डोज का लक्ष्य का लगभग पूरा हो चुका है, किन्तु खतरा अभी बरकरार है अब हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। इसके लिए 03 एवं 04 फरवरी को महाभियान चलाया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button