राज्य

पीएम और सीएम योगी को दी थी धमकी, सात महीने बाद दर्ज हो पाई एफआईआर

लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्हाटसएप पर वीडियो भेजकर जून में धमकी दी गई। धमकी के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई। इस सम्बन्ध में सात महीने बाद सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस आरोपी के बारे में पता कर रही है।

यूपी-112 के ऑपरेशन कमाण्डर मनोज कुमार शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि आठ जून, 2021 को सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप नम्बर 8127912770 पर एक वीडियो आया। इस वीडियो में पीएम व सीएम को आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ धमकी दी गई। इस वीडियो के बारे में तुरन्त पुलिस अफसरों को सूचना दी गई। अफसरों के कहने पर ही थाने में तहरीर दी गई। पर, इस मुकदमे को दर्ज करने में सुशांत गोल्फ सिटी थाने को करीब सात महीने लग गये। इंस्पेक्टर देवेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि जांच के बाद बुधवार को इस मामले में मुकदमा लिखा गया है। इससे पहले भी कई बार 112 पर फोन करके पीएम व सीएम को धमकी दी जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button