नया बस स्टैंड से 36 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
रायपुर। भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड से टिकरापारा पुलिस ने 36 किलो गांजे के साथ दो महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी पड़ोसी राज्य ओडिशा से गांजा लेकर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के छतरपुर ले जा रहे थे।
टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्कर ओडिशा से रायपुर आने वाली बस से नया बस स्टैंड पहुंचे थे और यहां से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश जाने के लिए बस का इंतजार करते हुए बैठे थे। इसी दौरान टिकरापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्तियों की पतासाजी करनी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने एक पुरुष और दो महिला को चिन्हांकित किया गया और उनसे पूछताछ करने की कोशिश करने लगे तब उन्हें शक हो गया तो वे भागने लगे लेकिन पुलिस की तगड़ी घेरेबंदी के चलते वे बस स्टैंड से बाहर ही नहीं निकल सकें और पकड़ लिए गए। पूछताछ में तीनों गांजा तस्करों ने बताया कि महेंद्री विश्वोई और मनोज विश्वोई ओडिशा के हैं जबकि धनमती पटेल छतरपुर की रहने वाली है। ओडिशा से गांजा लेकर वे मध्यप्रदेश में इसे खपाने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 36 किलो गांजा को जप्त कर लिया और उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।