रमदहा वाटरफॉल में डूबने से मध्यप्रदेश के तीन युवकों की मौत
कोरिया
पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के उमरिया से कुछ युवक शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोरिया स्थित रमदहा वाटरफॉल घूमने के लिए पहुंचे थे कि अचानक ही तीन युवक वाटरफॉल में डूब गए जिनमें से दो युवकों के शव को शाम को निकाल लिया गया लेकिन तीसरे युवक के शव को बैकुंठपुर होमगार्ड की टीम ने रविवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालने में कामयाब रहे। सूचना मिलने के बाद मृतक युवकों के परिजन भी पहुंचे गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
कोटाडोल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकनिक स्पॉट होने के कारण रमदहा जल प्रपात में हजारों लोग रोजाना घूमने आते हैं। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर से 13 युवक भी शनिवार को पहुंचे थे। इस दौरान नहाते समय तीन युवक गहरे पानी में चले गए। शोर सुनकर उनके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शाम को मानपुर निवासी विमल गुप्ता (25) और रामकिशोर पटेल (22) के शव को बाहर निकाला। लेकिन तीसरे युवक का देर शाम तक पता नहीं चला। इस पर बैकुंठपुर होमगार्ड की टीम को सूचना दी गई। वहां से आई टीम ने रविवार सुबह फिर से तीसरे युवक की तलाश शुरू की। इसके बाद उसके शव को ढूंढ निकाला। उसकी पहचान मानपुर निवासी दीपक कुमार गुप्ता (25) पुत्र कुन्ज विहारी गुप्ता के रूप में की गई।