शादी से लौट रहे तीन युवक कार सहित हिंडन नहर में समा गए,तीनो की मौत
गाजियाबाद
गाजियाबाद में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. दरअसल, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 1 बजे वसुंधरा-इंदिरापुरम कनावनी पुलिया पर तेज़ रफ़्तार कार हिंडन नहर में गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से नहर से कार निकाली. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि खोड़ा के दीपक विहार इलाके के रहने वाले इन तीन युवकों की नहर में कार समेत डूबने के कारण मौत हुई. युवकों की पहचान खोड़ा निवासी ललित, देबू और सोनू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कनावनी पुलिया इंदिरापुरम के पास के एंबिएंस मॉल के अंदर अपनी कार से शादी समारोह में शामिल होने आए थे.
इससे पहले पानीपत-दिल्ली पैररल नहर के पास बड़ा हादसा हुआ, जब दिल्ली से लौट रही अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी. कार में चार युवक सवार थे, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. राहगीरों ने नहर में डूबे युवकों को बाहर निकाला और उन्हें निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक हांसी, सफीदों व चंडीगढ़ का रहने वाले थे. वही चौथा युवक समालखा का रहने वाला था, जो कि ड्राइवर था. वह किसी तरह बचकर बाहर निकल आया. बताया जा रहा है कि तीनों मृतक और ड्राइवर अमित दिल्ली की शादी समारोह में गए थे. लौटते वक्त गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.
एएसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि गाड़ी का एक्सीडेंट उस वक्त हुआ है, जब चार युवक शादी से लौट रहे थे, गाड़ी में चार लोग थे, गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से गाड़ी नहर में जा गिरी और मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई और ड्राइवर को जिंदा बचा लिया गया, तीनों के शव को नहर से निकाला गया है, हमें शिकायत मिलेगी तो मामला दर्ज किया जाएगा.