दुबई से लौटे 10 साल के बच्चे समेत दो कोरोना पॉजिटिव, खलबली
पीलीभीत
संक्रमण से बचाव के लगातार चल रहे प्रयासों के बीच नए साल के पहले ही दिन कोरोना संक्रमण ने पीलीभीत में दस्तक दी है। नए साल के पहले दिन कोरोना ने अधिकारियों को चिंता में डाल दिया। जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देते हुए दो लोगों को संक्रमण की चपेट में ले लिया है। इसमें शहर के एक युवक की रिपोर्ट दिल्ली में पॉजीटिव आई है तो एक अन्य बच्चे के दुबई से लौटने के बाद हुई जांच में संक्रमण की पुष्टि गई है। अफसरो का कहना है कि दोनों ही मरीजों की हिस्ट्री बाहरी जगह से संबंधित है। जिले में चिंता की कोई बात नहीं है।
तीसरी लहर की आशंका को लेकर लगातार शासन के आदेश पर अधिकारी सतर्कता बरत रहे थे। यही नहीं विदेश से आने वालों की भी लगातार सैंपलिंग कराई जा रही है। करीब तीन दिन पूर्व दुबई से शहर में आए परिवार के एक 10 वर्षीय बच्चे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट एयरपोर्ट से आई तो यहां खलबली मच गई। अब इस दस साल के बच्चे का फिर से सैंपल लिया गया है। इधर शहर के ही एक अन्य युवक की रिपोर्ट एनसीआर की प्राइवेट लैब में पॉजीटिव आई है। युवक किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गया था। वहां अचानक तबीयत खराब होने पर जांच के दौरान संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक ने खुद को फरीदाबाद में ही सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। एक साथ दो केस मिलने से जिले में तीसरी लहर की दस्तक मानी जा रही है। यहां अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डा.आलोक शर्मा ने बताया कि दोनों मरीजों की हिस्ट्री जिले के बाहर की है। कोई घबराने की बात नहीं है। संक्रमण रोकने के लिए तैयारियों पूरीं हैं।