छत्तीसगढ़ की दो बेटियों का हुआ हॉकी इंडिया के 33 सदस्यीय टीम में सलेक्शन
रायपुर
हाकी इंडिया ने जूनियर महिला टीम के लिए 33 संभावित खिलाडि?ों के नामों की घोषणा कर दी है जिसमें छत्तीसगढ़ की अनिशा साहू व आंचल साहू का भी सलेक्शन हुआ है। यह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।
पांच फरवरी से विश्व कप समेत आगामी अंतरराष्ट्रीय टूनार्मेंटों का आयोजन होना है और इससे पहले हाकी इंडिया ने खिलाडि?ों को तराशने का काम शुरू कर दिया था और जिसमें 65 हॉकी खिलाडि?ों का चयन किया गया और इनमें कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई जिनमें आज हॉकी इंडिया ने 33 संभावित खिलाडि?ों के नामों की घोषणा की। जिनमें छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के रहने वाली दो होनहार हाकी खिलाड़ी अनिशा साहू व आंचल साहू का भी सलेक्शन किया गया। इनका खिलाडि?ों का चयन बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर के बाद किया गया। भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शापमैन ने कहा कि ये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया है और यह छत्तीसगढ़ के लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि एक ही जिले से दो खिलाडि?ों का एक साथ चयन हुआ है।
छत्तीसगढ़ हाकी के महासचिव डा. मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों हाकी खिलाड़ी राजनांदगांव में रहकर ही भारतीय टीम में स्थान बनाने में कामयाब रही है। यह उनके कोच अनुराज श्रीवास्तव एवं दोनों खिलाडि?ों के कड़े परिश्रम का परिणाम है।