राज्य
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दो युवकों की मौत, खेत की जुताई कर रहे थे
बहराइच
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो युवकों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों रविवार सुबह ट्रैक्टर से खेत में जुताई करने गए थे। इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई।
थाना रिसिया के मकोलिया के मजरे नरैनापुर में रविवार को सुबह आठ बजे ट्रैक्टर से जुताई कर रहे हामिद पुत्र मुकीम हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसकर उसकी मौत हो गई। उसे बचाने गया 20 वर्षीय इस्तियाक पुत्र इद्दू भी झुलस गया। जिसे रिसिया के एक निजी अस्पताल ले जाते समय मर गया। मकोलिया के नरैनापुर होकर रिसिया से पटना फीडर की 11 हजार लाइन गई है मृतक के खेत में 11 हजार की लाइन काफी नीचे लटक रही थी, उसी तार के नीचे हामिद अपने ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था, उस ट्रैक्टर के साइलेशन में तार फंस गया,जिससे गम्भीर हादसा हो गया, शव को पुलिस लेने गई है।