प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिले के मत्स्य कृषक सूरज हिरवानी को सौंपी गई वाहन की चाबी
धमतरी
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जीवित मछली विक्रय सह परिवहन के लिए मत्स्य कृषक/विक्रेता को 20 लाख रूपए पर 40 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है। इसमें दुकान स्थापना और चार पहिया वाहन के लिए दस-दस लाख रूपए शामिल है। इसके मद्देनजर रामपुर वार्ड, धमतरी के मत्स्य कृषक/विक्रेता सूरज हिरवानी को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वर्ष 2021-22 के तहत आज वाहन प्रदाय किया गया।
ज्ञात हो कि मत्स्य कृषक सूरज हिरवानी पिछले 15 सालों से धमतरी में स्थानीय स्तर पर मछली विक्रय कार्य कर रहे थे। साल में छः से आठ माह तक स्थानीय ग्रामीण तालाब और माड़मसिल्ली जलाशय से मछली लाकर विक्रय कर रहे थे। इस योजना का लाभ लेने के बाद अब वे जीवित मछली बेचेंगे। इससे लोगों को सुपाच्य एवं प्रोटिनयुक्त आहार उपलबध होगा। सहायक संचालक, मछलीपालन सुश्री बीना गड़पाले ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती तारिणी चन्द्राकर की उपस्थिति में किसान को वाहन की चाबी सौंपी गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।