राज्य

दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री व मप्र की सांसद

रायपुर
रावतपुरा सरकार विश्विविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल अनुसुईया उइके, दो केंद्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश के भिंड व छग के सांसद, विस अध्यक्ष, मंत्रीगण शामिल होंगे। इस दौरान 1 जुलाई को 1040 को उपाधि, 25 छात्रों को स्वर्णपदक व 4 लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

विवि का प्रथम दीक्षांत समारोह कुलाधिपति रविशंकर महाराज के आशीर्वाद से गोविंद मंडपम में 1 जुलाई को आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय एवं जल शक्ति विभाग प्रहलाद सिंह पटेल, विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य योजना एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मध्यप्रदेश के भिंड की सांसद संध्या राय व राजधानी रायपुर के सांसद सुनील सोनी उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान 2018, 2019 एवं 2020 में अध्यनरत 1040 छात्रों को उपाधि व 25 को स्वर्ण पद से सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ पद्म विभूषण डा. के. कस्तूरीरंगन, पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा, न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) अशोक भूषण व पद्म विभूषण डा. तीजन बाई को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button