अज्ञात आरोपी ने एक्सेस बैंक में जमा किए 560560 के नकली नोट
रायपुर
आम आदमी को ठगी का शिकार होते ही हैं लेकिन बैंक भी ठगी का शिकार हो जाएगा यह उम्मीद कम ही की जा सकती है। ताजा मामले में पचपंडी नाका के पूजारी चेंबर में स्थित एक्सेस बैंक में कोई अज्ञात अपराधी ने 560560 रुपए का नकली नोट जमा कर उसकी जगह उसकी असली नोट लेकर चलता बना। बैंक के अधिकारियों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ 489 बी के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई हैं।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपी ने 10 जनवरी 2018 से 21 दिसंबर 2021 के मध्य एक्सेस बैंक के पचपेड़ी नाका स्थित शाखा में 2000, 500, 200, 100, 50 एवं 10 रुपए का नकली नोट जमा करता रहा। बैंक ने तीन-चार बार नकली नोट मिलने पर गंभीरता नहीं दिखाई, जब बैंक कर्मियों ने इस पर तत्परता से जांच की तो उन्हें पता चला कि कोई अज्ञात आरोपी बैंक में आता था और 2000, 500, 200, 100, 50 एवं 10 रुपए का नकली नोट जमा कर उसकी जगह असली नोट लेकर चलता बनता था। बैंक के अधिकारियों ने इस संबंध में सिविल लाइन थाने में पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 489 बी के तहत मामला दर्ज किया और घटना दिनांक से अब तक आने और जाने वाले लोगों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उसकी तलाश में जुट गई हैं।