राज्य
यूपी विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने 31 सीटों पर उतारे नए उम्मीदवार
लखनऊ
भाजपा ने शुक्रवार को 91 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी। पार्टी ने सिद्धार्थनाथ, शाही, नंदी, जयप्रताप सहित एक को छोड़ सभी मंत्रियों को टिकट देकर फिर भरोसा जताया है। वहीं इस बार बड़ा उलटफेर करते हुए 34 फीसदी से ज्यादा नए चेहरों को मौका दिया गया है जबकि 59 फीसदी से ज्यादा सीटों पर मौजूदा विधायक फिर टिकट पाने में सफल रहे।
हारी हुई अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। एक मंत्री सहित तीन विधायकों के बेटों को और गोसाईंगंज में सदस्यता रद्द होने के बाद खब्बू तिवारी की पत्नी को उतारा गया है। भाजपा ने अपने टिकट वितरण में सामाजिक समीकरणों को साधने के साथ ही महिलाओं के रूप में अपने कोर वोटर का भी खासा ख्याल रखा है।