राज्य

यूपी: असमोली सपा विधायक पिंकी यादव पर मुकदमा दर्ज, चुनावी सभा करने का मामला

संभल
यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए प्रोटोकॉल का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है। अब तक कई विधायकों पर केस दर्ज किया जा चुका है। इस बीच संभल जिले से भी खबर मिल रही है कि असमोली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी विधायक पिंकी यादव व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम बहजोई थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में असमोली से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव अपने समर्थकों के साथ अख्तर के मकान के सामने खाली जगह पर 50-60 लोगों की भीड़ इकट्ठा करके चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने बताया कि वहा इकट्ठे लोग न तो मास्क लगाए हुए थे न ही कोविड नियमों के तहत आवश्यक दूरी बनाए हुए थे जिसके कारण सपा विधायक पिंकी यादव व 50-60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा पर भी कोविड नियम पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।  निराला नगर और डालीगंज रेलवे क्रासिंग के बीच में बिना अनुमति बाइक रैली निकालने और कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के आरोप में सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई है। उनके अलावा पांच और लोग नामजद व 12 अज्ञात लोगों का जिक्र तहरीर में है। बाइक रैली का लाइव वीडियो इंस्टग्राम पर भी पोस्ट किया गया था। इसका संज्ञान ही पुलिस अफसरों ने लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button