यूपी चुनाव: पांच साल में छह गुना बढ़ी स्वामी प्रसाद मौर्य की आय और रायफल
पडरौना (कुशीनगर)
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। स्वामी ने नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दिया है उसके अनुसार पांच साल में उनकी आय छह गुना से अधिक बढ़ी है। सपा प्रत्याशी की पत्नी के पास 35 लाख की फार्चूनर गाड़ी है जबकि स्वामी के पास कोई वाहन नहीं है। मौर्य के पास 30 हजार की नीलम की अंगूठी है जबकि पत्नी के पास साढ़े सात लाख के जेवर हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को दोपहर बाद पर्चा दाखिल किया। उनके साथ प्रस्तावक व समर्थक के रूप में रामजी कुशवाहा व रहमत अंसारी वारसी मौजूद रहे। पर्चा दाखिले के दौरान पुलिस चौकी रविंद्र नगर से कलेक्ट्रेट गेट तक पुलिस मुस्तैद रही। जांच के बाद कलक्ट्रेट के अंदर प्रवेश मिला। शपथ पत्र के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्य की शैक्षिक योग्यता एमए एलएलबी है। उनके और उनकी पत्नी के पास एक-एक रिवाल्वर व रायफल है।
मौर्य का बैंक बैलेंस 1.65 लाख है जबकि पत्नी का बैंक बैलेंस 43 लाख है। वर्ष 2017-18 में मौर्य की आय 146009 रुपये थी जो 2021-22 में 982510 रुपये हो गई है। उनके पास 50 हजार है जबकि उनकी पत्नी के हाथ में नगदी 65 हजार रुपये है। जमीन के मामले में भी स्वामी प्रसाद मौर्य से धनी पत्नी शिवा मौर्य हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के पास 3 लाख तथा पत्नी के पास 30 लाख की जमीन है। सपा प्रत्याशी के खिलाफ फौजदार के मामले में एक वाद सीजेएम कोर्ट सुल्तानपुर में लंबित है।