राज्य

बच्चों का टीकारण : कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

बेमेतरा
बेमेतरा जिले मे 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड से बचाव के लिए 03 जनवरी से टीकारकण अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। इस सिलसिले मे कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कोरोना के तीसरे लहर एवं नये वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए भारत सरकार व राज्य कार्यालय के निदेर्शानुसार जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को 3 जनवरी 2022 से टीके लगाए जाएंगे। बेमेतरा जिले मे शासकीय एवं प्राइवेट 166 हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल संचालित है। इनमे अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष के बीच सभी बच्चों का कोविड टीकाकरण किया जाना है। कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि 06 जनवरी को स्कूली बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष महाभियान चलाया जायेगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।  ब्लॉक स्तर के बीईओ एवं बीआरसी जोनल अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। टीकाकरण महाभियान सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। नगरीय निकाय मे संचालित हाई/हायर सेकण्डरी स्कूल के जोनल अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी होंगे। टीकाकरण के लिए जनजागरुकता, कोविड प्रोटोकॉल का पालन एवं वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार घोष ने बताया की 15 से 18 वर्ष के अनुमानित जनसंख्या 56 हजार 22 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण 03 जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जायेगा। जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। 15 से 18 आयु वर्ग के हितग्राहीयों के लिए केवल को-वैक्सीन टीके का विकल्प रहेगा। जिला बेमेतरा में करीब 5 हजार 555 हेल्थ केयर वर्कर, 3 हजार 238 फ्रंटलाईन वर्कर और गंभीर बीमारी जैस- हार्ड डिसीज, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन, किड?ी डिसीज, हीमोडायलिसिस, कैंसर, सिकलसेल, एचआईवी एवं अन्यं गंभीर बीमारियों से पीड़ित जनसंख्या 17653 के 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 10 जनवरी 2022 से बूस्टर डोज दी जायेगी। बैठक मे जिला पंचायत सीइओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्रमश: बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा धनराज मरकाम, संदीप ठाकुर बेरला, नवगढ़ विश्वास राव मस्के, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बन्जारे, सभी चार खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button