राज्य

2 जनपद सदस्य, 10 सरपंच व 14 पंचों के लिए 20 को मतदान

बेमेतरा
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 अंतर्गत जिले में 02 जनपद पंचायत सदस्य, 10 सरपंच एवं 14 पंचों के लिये चुनाव कराये जायेगें। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी के उपरांत पंच के 34 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है जबकि जिले में सरपंच के 04 एवं पंच के 07 पद पर कोई नामांकन पत्र प्राप्त नही होने के कारण रिक्त रह गये है।

जनपद पंचायत बेमेतरा के ग्राम पंचायत कुरदा में सरपंच पद के लिए 04, आंदु में 02 तथा नवागांवकला में 05 अभ्यर्थी है तथा ग्राम पंचायत बगौद के वार्ड क्रमांक 9, ढारा के वार्ड क्रमांक 8, चारभाठा के वार्ड क्रमांक 04 एवं केंवाछी के वार्ड क्रमांक 04 में पंच पद के लिए 02-02 अभ्यर्थी है। जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरदा में सरपंच पद के लिए 02 तथा ग्राम पंचायत सुरहोली में 04 एवं भाड़ में सरपंच पद के लिए 02 अभ्यर्थी शेष है, तथा पंच के लिए ग्राम पंचायत सरदा के वार्ड क्रमांक 16 में 03 अभ्यर्थी तथा चिखला में वार्ड क्रमांक 02,मुड़पार वार्ड क्रमांक 03, देवरी वार्ड क्रमाक 10 में 02-02 अभ्यर्थी है।

जनपद पंचायत साजा में जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 में 02, तथा ग्राम पंचायत लालपुर एवं कांचरी में सरपंच पद के लिए 02-02 अभ्यर्थी है। इसी प्रकार पंच पद के लिए ग्राम पंचायत भरदा वार्ड 02, भनौरा वार्ड क्रमांक 01, नवागांवखुर्द वार्ड क्रमांक 03 में भी 02-02 अभ्यर्थी है। जनपद पंचायत नवागढ़ में जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 में 06, अभ्यर्थी है। सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत धौराभाठाखुर्द में 03 एवं रनबोड में 02 अभ्यर्थी है, इसी प्रकार पंच पद के लिए ग्राम पंचायत एरमशाही वार्ड क्रमांक 01 में 03 अभ्यर्थी एवं ईटई वार्ड क्रमांक 04 एवं धोबघट्टी वार्ड क्रमाक 01 में 02-02 अभ्यर्थी है।

नामांकन पत्र प्राप्त न होने के कारण जो पद रिक्त रह गये है उनमें बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोदवा एवं भनसुली में सरपंच तथा ग्राम पंचायत मरतरा में वार्ड क्रमांक 04, लोलेसरा में वार्ड क्र. 19 तथा बहेरा में वार्ड क्रमांक 12 शामिल है। बेरला ब्लॉक में ग्राम पंचायत कुसमी एवं गोड़गिरी में सरपंच के पद तथा कंडरका में वार्ड 13 व 15 में पंच का पद तथा नवागढ़ बलॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत घठोली में वार्ड 02, भोपसरा में वार्ड 10 में पंच पद के लिए नामांकन प्राप्त न होने के कारण पद रिक्त रह गये हैं।

 अभ्यथियों की स्थिति स्पष्ट होने के बाद निर्वाचन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मतदान दलों का प्रशिक्षण 11 जनवरी 2022 एवं 15 जनवरी 2022 को ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया है। मतदान 20 जनवरी 2022 को प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक कराया जायेगा तत्पश्चात् मतगणना का कार्य मतदान केन्द्र में किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर दुर्ग ने गतदिवस जनपद ंपचायत बेरला अंतर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया तथा जिले में पंचायत निर्वाचन कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button