राज्य

मुस्लिम बहुल सीटों पर अखिलेश ने क्यों दिया हिंदू उम्मीदवार? 2017 के नतीजों में छिपा है राज

 लखनऊ

जरूरी नहीं कि मुस्लिम आबादी वाली विधानसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी ही उतारा जाए और यह भी जरूरी नहीं कि ऐसी सीट पर उतारा गया मुस्लिम उम्मीदवार जीत ही जाए। वर्ष 2017 के चुनाव में चली मोदी लहर ने देवबंद जैसी मुस्लिम वोटर वाली सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलवाई थी।

इस बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन सीटों पर भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारे, जहां पर मुस्लिम आबादी सबसे अधिक है। जैसे-मीरापुर, आगरा दक्षिण, बढ़ापुर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, चरथावल, बिजनौर, लोनी, पीलीभीत, पटियाली, बदायूं, कानपुर कैंट आदि। मीरापुर वह सीट है जहां पिछली बार सपा उम्मीदवार को महज 193 वोटों से हार मिली थी। वहां भाजपा उम्मीदवार अवतार सिंह भडाना को 69035 वोट मिले थे और सपा के लियाकत अली को 68,842 वोट। मगर इस बार सपा ने मीरापुर सीट पर गैर मुस्लिम को टिकट दिया है। बसपा की ओर से 104 सीटों में से 37 मुस्लिमों को टिकट दिया गया है। मुस्लिम प्रत्याशी उतारने में बसपा सपा-रालोद गठबंधन से आगे है। उधर असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी अब तक सर्वाधिक मुस्लिम प्रत्याशियों को ही टिकट दिया है।

वर्ष 2017 के चुनाव में सपा ने कांग्रेस संग मिलकर शुरुआती तीन चरणों के लिए 180 सीटों में से 50 पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। मगर सबसे कम मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव जीत पाए थे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 82 में से 62 ऐसी सीटों पर जीत हासिल की थी जहां मुस्लिम वोटर एक तिहाई हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में मुस्लिम मतों के विभाजन के कारण मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बरेली, बिजनौर, सरधना, खलीलाबाद, टांडा, श्रावस्ती, गैन्सारी और मुरादाबाद सीटों पर भाजपा उम्मीदवार जीते।

2017 के चुनाव में मेरठ की सरधना सीट पर बसपा के इमरान कुरैशी तीसरे नंबर पर आए थे और भाजपा के संगीत सोम ने सपा के अतुल प्रधान को हराया था। मुस्लिम आबादी वाले देवबंद में सपा के माविया अली और बसपा के माजिद अली के वोटों का विभाजन हुआ। नतीजा भाजपा की जीत हुई। मुरादाबाद ग्रामीण की मुस्लिम बहुल कांठ सीट पर 2012 में सपा के अनीसुर्रहमान जीते थे। मगर 2017 में इस सीट पर सपा, बसपा, एआईएमआईएम और पीस पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच वोट बंट गया और अनीसुर्रहमान हार गए।

टांडा में सपा के अजीमुल हक भाजपा की संजू देवी से मुरादाबाद नगर में सपा के मो. यूसुफ अंसारी भाजपा के आरके गुप्ता से हारे थे। फैजाबाद की रुदौली सीट से भाजपा के रामचन्द्र यादव ने सपा के अब्बास अली जैदी, शामली की थाना भवन सीट भाजपा के सुरेश राणा ने बसपा के अब्दुल वारिस, उतरौली सीट से भाजपा के राम प्रताप ने सपा के आरिफ अनवर को हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button