बहराइच पुलिस ने कब्र से खुदवाकर क्यों निकलवाई बच्चों की लाश, जानें पूरा मामला
बहराइच
बहराइच में नानपारा के सिलेटनगंज के अल्ताफपुरवा में कोतवाली पुलिस ने एक दो वर्षीय बालक के शव को कब्र से खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दअसल, बच्चे की मां ने शिकायत की है कि हत्या की गई है। नानपारा कोतवाली के सिलेटनगंज के अल्ताफपुरवा निवासिनी रूबीना पत्नी नाजिर ने कुछ दिन पूर्व एसएसपी केशव कुमार चौधरी से मिलकर शिकायत की गई थी कि उसका पति नाजिर व ससुरालवालों की ओर से दहेज में बुलेट बाइक व दो लाख की नकदी की मांग को लेकर मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। 11 जुलाई को उसे जहर देकर मारने की कोशिश की, किन्तु उल्टी की दवा खाने से वह बच गई । 12 जुलाई को उसके दो वर्षीय बेटे शाने आलम का गला घोटकर मार डाला।
एसएसपी ने पीड़िता को सीओ नानपारा डा.जंग बहादुर यादव के पास भेजा। सीओ के हस्तक्षेप पर दहेज उत्पीड़न व हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। डीएम डा.दिनेश चंद्र के निर्देश पर बुधवार शाम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निरीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह ने शव कब्र से खुदवाया कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाल शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।