आजम खान को बेल मिलेगी या अभी जेल में ही रहेंगे? HC में सुनवाई शुरू; यूपी सरकार ने दाखिल किया हलफनामा
प्रयागराज
शत्रु सम्पत्ति मामले में आजम खान की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। आज राज्य सरकार की ओर से इस मामले में नया हलफनामा दाखिल किया गया। गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ कुल 72 मामले दर्ज हैं जिनमें से 71 में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। इस मामले में हाईकोर्ट में पिछले साल 4 दिसम्बर को सुनवाई पूरी हो चुकी थी। हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
इस बीच यूपी सरकार ने मामले में कुछ नए तथ्य पेश करने के लिए हाईकोर्ट से समय मांगा था जिस पर हाईकोर्ट ने आज यानी चार मई की तारीख मुकर्रर की थी। आजम खान पिछले 26 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। हाल में उनके वकील ने शत्रु संपत्ति मामले में जल्द फैसला करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी जिस पर 2 मई को सुनवाई होनी थी लेकिन हो नहीं सकी। इस तरह इस साल ईद पर आजम खान के बाहर आने और परिवार के साथ ईद मनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया था। आज पहले से तय तारीख पर हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई दोपहर बाद शुरू हुई। राज्य सरकार की ओर से हलफनामा दाखिल किया गया है। कोर्ट में सुनवाई अभी चल रही है।