पावर कम्पनी में प्रथम वेज रिवीजन की मांग के लिए एकजुट हो रहे श्रमिक
नरियरा
छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन की आपातकालीन बैठक संघ कार्यालय सड़क पारा नरियरा में सम्पन्न हुई जिसमें श्रमिको ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि बढ़ती महंगाई और लंबे से लंबित मांग को देखते हुए सही समय मे श्रमिको वेज रिवीजन शांति पूर्वक तरीके से हो जाये।
संघ के पदाधिकारियों द्वारा आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी गयी और श्रमिको से अपील की कि आगामी बैठक 19 फरवरी शनिवार शाम को पुन: संघ कार्यालय में होगी जिसमें अधिक से अधिक मजदूरों की उपस्थिति अपेक्षित है, संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि हमारा मकसद है औद्योगिक शांति और उत्पादन को बढ़ावा देना किंतु श्रमिको की आर्थिक सुधार एवं सुविधाओ में वृद्धि अति आवश्यक है जिसकी पूर्ति की जानी चाहिए, ताकि श्रमिको में रोष व्याप्त ना हो, बैठक में संघ के पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद साहू, शेरसिंह राय, बलराम गोस्वामी मूलचंद नोरगे भागीरथी कैवर्त, अविनाश महिपाल रवि नोरगे छत्रपाल निर्मलकर, दिनेश निर्मलकर, जय निर्मलकर, श्रवण निर्मलकर, मनमोहन नेताम, रोहित साहू, दाऊ लाल, त्रिलोचन निर्मलकर, मनोहर श्रीवास, नंद कुमार निर्मलकर, शंकर लाल कैवत्र्य अशोक राठौर, सहित अन्य श्रमिक उपस्थित थे।